कोलकाता, 18 मई । कोलकाता के बागबाजार में निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के नीचे से शनिवार सुबह एक व्यक्ति का अधजला हुआ शव बरामद होने के मामले से संबंधित रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है।

श्यामपुकुर थाने की पुलिस के अनुसार, मृत व्यक्ति का नाम सोमनाथ मुखर्जी है। वह उसी इलाके का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह उक्त मकान की सबसे ऊपरी मंजिल पर बीड़ी पी रहा था। बीड़ी की आग से उसके पहने हुए कपड़े जल गए। इसी कारण वह आधा जल गया। ऊपरी मंजिल से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि वह व्यक्ति निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की छत पर प्रतिदिन बीड़ी पीता था। घटना वाले दिन वह धूम्रपान के लिए छत पर गया था। बीड़ी जलाते समय उसके कपड़ों में अचानक आग लग गई। आग से घबराकर सोमनाथ खुली छत के किनारे भागकर गया। उसी समय वह असावधानीवश वहां से गिर गया। ऊंचाई से गिरने के कारण हाथ और पसलियां टूट गईं और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीड़ी से जलने के कारण शरीर पर घाव बन गए। घटनास्थल पर जली हुई बीड़ी के टुकड़े भी मिले हैं।

शनिवार सुबह नौ बजे के करीब बागबाजार के निवेदिता लेन में निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। उसके शरीर के आसपास से धुआं निकलता दिखाई दे रहा था। श्यामपुकुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच शुरू करने के एक दिन के भीतर ही मामले का खुलासा हो गया।