New state president of BJP Sukanta Majumdar.(photo: Sukanta Majumdar Twitter)

कोलकाता, 9 मई  । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों में निहित राष्ट्रभक्ति के संदेशों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंग गुरुदेव की प्रेरणादायक पंक्तियों से ऊर्जा लेकर सीमाओं पर डटे हुए हैं।

मजूमदार ने कहा, “गुरुदेव ने कहा था — ‘ओ मेरे देश की मिट्टी, तुझ पर सिर झुकाता हूं।’ इन्हीं पंक्तियों से प्रेरणा लेकर हमारे जवान सीमा पर लड़ रहे हैं। अब वक्त है कि देशवासी एकजुट होकर उन्हीं पंक्तियों से प्रेरित हों, जिन्होंने भारतीय साहित्य को वैश्विक ऊंचाइयों तक पहुंचाया।”

कोलकाता में टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब बदला हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेनाएं पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही हैं।

मजूमदार ने कहा, “पाकिस्तान के हर सवाल का जवाब भारत के पास है। हमारे सैनिक पहले ही जवाब देना शुरू कर चुके हैं। अब भारत शांत नहीं रहेगा। तीनों सेनाओं ने सीमाओं पर पाकिस्तान को जवाब देना शुरू कर दिया है, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेनाओं ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तान ने आम नागरिकों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “ऐसे हमलों का उचित जवाब दिया जाना ज़रूरी था, और हमारे सैनिक वही कर रहे हैं। बालाकोट हो या पुलवामा, भारत ने हमेशा माकूल जवाब दिया है।”

पाकिस्तान की आर्थिक हालत को लेकर मजूमदार ने कहा कि युद्ध की इच्छा जताने वाले पाकिस्तान की हालत पहले से ही दिवालिया हो चुकी है और उसे अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मदद मांगनी पड़ रही है।

उन्होंने अंत में कहा, “भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन जब कोई युद्ध थोपता है, तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।”