मथुरा, 25 मार्च । श्रीलंकाई सिविल सर्विसेज के चालीस सदस्यीय दल ने मंगलवार शाम बृज के प्रमुख तीर्थ स्थल जय कुंड परिसर में स्थित कालिया मर्दन नाग मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे जय कुंड की अनुपम छटा को निहारते ही रह गए। लोक मंच पर बृज के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनका स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत श्रीलंकाई अधिकारी मंच पर कलाकारों के साथ फूलों की होली खेलने लग गए।

जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, उप जिलाधिकारी ऋतु सिरोही, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) मुकेश कुमार पाल, सहायक विकास अधिकारी (एसटी), पंचायत सचिव लवी बंसल, प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह, विलेज कोऑर्डिनेटर ग्रामीण पर्यटन चंद्र प्रकाश बृजवासी, मनोज माथुर, आसिफ अली, राहुल पाराशर आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। मंदिर के सेवायत पंडित रितेश गौतम ने श्रीलंका के अधिकारियों को वैदिक विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कराई। मंदिर और जयकुंड के पौराणिक महत्व को विस्तार से बताया। लोक मंच पर संचालन डीडीओ गरिमा खरे ने किया।