
नई दिल्ली, 07 अप्रैल । केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। सरकार का कहना है कि दुनियाभर में तेल के दामों में आ रही गिरावट के चलते ऐसा किया गया है। इससे उपभोक्ताओं के लिएपेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे।
राजस्व विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क पर 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों को कहा गया है कि आज एक्साइज ड्यूटी दरों में प्रभावित वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटकर 2021 के बाद पहली बार सबसे निचले स्तर पर आ गई है। आज कारोबार में ब्रेंट क्रूड का भाव 64.05 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि डब्यू्टीआई क्रूड 60.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूल रही है। इस इजाफे के बाद पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 21.90 रुपये लीटर और डीजल पर 17.80 रुपये हो जाएगा।
वर्तमान में नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है।