जलपाईगुड़ी, 14 फरवरी । जिले के लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर झरमटियाली कॉलोनी पाड़ा इलाके में गुरुवार देर रात  एक तेंदुआ ह्यूम पाइप में फंस गया।
बताया जा रहा है कि रात को स्थानीय निवासी कालू राय के घर में एक तेंदुआ घुस आया था। स्थानीय निवासियों ने तेंदुए को देखा तो चीखने-चिल्लाने लगे। तेंदुआ भागकर स्थानीय ह्यूम पाइप में घुस गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल ह्यूम पाइप को  दोनों तरफ से बंद कर दिया। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर वन विभाग के लाटागुड़ी रेंज रामसाई मोबाइल स्क्वाड और खुनिया रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद देर रात तक चले अभियान के दौरान तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर काबू में किया गया। बाद में तेंदुए को लाटागुड़ी नेचर ऑब्जर्वेटरी ले जाया गया।

वन विभाग के मुताबिक मादा तेंदुए को निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य जांच के बाद इसे गोरुमारा के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।