घाटाल, 14 मार्च । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर स्थित अगरबत्ती कारखाने में मंगलवार रात लगी आग पर  गुरूवार दोपहर तक काबू नहीं पाया जा सका। गुरूवार को घाटाल के तृणमूल सांसद देव ने घटनास्थल का दौरा किया।

घटनास्थल पर देव को देखते ही श्रमिकों की भीड़ एकत्रित हो गई। अभिनेता एवं सांसद ने कारखाने के सामने मैदान में बैठकर श्रमिकों की शिकायतें सुनी। इस मौके पर श्रमिकों के साथ ही महिलाएं एवं बच्चे भी उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में एकत्रित थे।

दासपुर के रसिकगंज स्थित अगरबत्ती बनाने के कारखाने में करीब दो हजार श्रमिक काम करते हैं। मंगलवार रात आग लगने की घटना से सभी भयभीत हैं। गुरूवार दोपहर तक आग बुझाने का काम जारी था। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आग किस वजह से लगी। काफी धुआं होने की वजह से कारखाने के भीतर नहीं घुसा जा रहा हैं।