
अयोध्या, 3 अगस्त । श्रीराम मन्दिर पर बनी फिल्म ‘695 द अयोध्या’ एक बार फिर 5 अगस्त को राम पथ पर स्थित अवध मॉल में रिलीज होगी। फिल्म में अरुण गोविल ने बाबा अभिराम दास की भूमिका निभाई है। बाबा अभिराम दास के समय में ही (1949 में) बाबरी मस्जिद में राम लला का प्राकट्य हुआ था। इस फिल्म में राम मंदिर आंदोलन के 500 सालों की संघर्ष गाथा को दिखाया गया है।
रविवार को कारसेवकपुरम में विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने पत्रकार वार्ता में फिल्म और इसकी रिलीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म फिल्म ‘695 द अयोध्या’ में अरुण गोविल ने बाबा अभिराम दास की भूमिका निभाई है। बाबा अभिराम दास के समय में ही (1949 में) बाबरी मस्जिद में राम लला का प्राकट्य हुआ था।
उन्होंने बताया कि फिल्म के नाम में 695 में अंक 6 का तात्पर्य 6 दिसंबर 1992 को ढांचा विध्वंस, अंक 9 का मतलब 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर पर हिंदुओं के पक्ष में फैसला और अंक 5 का मतलब 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन से है। इन्हीं ऐतिहासिक तिथियों को लेकर फिल्म का नाम फिल्म ‘695 द अयोध्या’ रखा गया है । चलचित्र में राम मंदिर आंदोलन के 500 सालों की संघर्ष गाथा को दिखाया गया है।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था अब 5 अगस्त को ही अयोध्या के अवध माल में फिल्म रिलीज की जा रही है। अभिनेता अरुण गोविल को स्वामी अभिरामदास “गुरु जी” का किरदार निभा रहे हैं। यह गुरु ही सर्वप्रथम हिन्दू पक्ष का केस अयोध्या (फैज़ाबाद) न्यायालय ले कर गए थे।इसके अलावा विकास महंते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किरदार में, केके रैना प्रमुख भाजपा नेता एलके आडवाणी, गोविन्द नामदेव स्वामी शम्भू दास, अखिलेन्द्र मिश्र स्वामी कृष्णदास, अशोक समर्थ रघुनन्दन दास, मनोहर जोशी अधिवक्ता हिन्दू पक्ष और मुकेश तिवारी डीएम की भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा योगेश भारद्वाज व रजनीश बैरी- फ़िल्म के निर्देशक, रवि भट्ट- प्रमुख डीओपी तथा श्याम चावला फ़िल्म निर्माता हैं।
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर आंदोलन पर आधारित फिल्म ‘695 द अयाेध्या’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में 5 अगस्त को ही राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। अब 5 अगस्त को यह फिल्म अयोध्या में दोबारा रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक साल पहले ही रिलीज हो चुकी है।