महाकुम्‍भ में गंगा मिशन की ओर राम कथा का आयोजन

ओंकार समाचार
प्रयागराज/कोलकाता, 8 फरवरी। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्‍भ में गंगा मिशन की ओर से आयोजित राम कथा के आठवें दिन शनिवार को कथावाचक पंडित श्रीनाथ शर्मा श्रीजी महाराज ने रामकथा के कई प्रसंग सुनाए। कथा सुन मंडप में मौजूद श्रोता भाव विभोर हो गए।
जहां लंका दहन के प्रसंग ने श्रोताओं को रोमांचित किया वहीं, भगवान श्री राम द्वारा रामेश्‍वरम की स्‍थापना और भगवान शिव की अराधना ने भक्ति ओर श्रद्धा के भाव से भर दिया। श्रीलंका पर चढाई के लिए रामसेतु के निर्माण के प्रसंग के दौरान श्रीजी महाराज ने नल नील और वानर सेवा के कौशल तथा भगवान राम के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा को रेखांकित किया।
इस अवसर पर गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लादराय गोयनका, निर्मला गोयनका, गगन गोयनका, पूजा गोयनका, राम प्रताप अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, संदीप बजाज,प्रीति बजाज, जसित धानुका, मनोज पारशर, विजय दरक, अविनाश गुप्‍ता, न्‍यूरो सर्जन डा. वाजपेयी व कई अन्‍य गणमान्‍य लोग मौजूद थे।