sis

सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर । दार्जिलिंग में यात्रा के दौरान बार-बार उत्पीड़न का सामना करने की शिकायत लेकर समतल के वाहन चालक एक बार फिर सड़कों पर उतर गए है। उनका आरोप है कि पहाड़ों में यात्रियों को चढ़ाने या उतारने के दौरान उन्हें विभिन्न तरह से रोका जा रहा है और यहां तक कि शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की घटनाएं भी सामने आई हैं। सोमवार को समतल के वाहन चालकों ने प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग करते हुए एसडीओ को लिखित रूप से एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में लिखा गया है कि यदि अगले 24 घंटों में उचित कदम नहीं उठाए गए तो पहाड़ की गाड़ियों को समतल में यात्रियों को उतारने के बाद खाली लेकर वापस जाना होगा। उन्होंने साफ कहा कि अगर इसके बाद भी किसी चालक को पहाड़ में उत्पीड़न का सामना करना पड़ा तो पूरी तरह से पिकअप और ड्रॉप दोनों सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।

समतल के वाहन चालकों ने बताया कि प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए फिर से ज्ञापन सौंपा गया है।

उनका कहना है कि पहाड़ और समतल के चालकों के बीच समान्वय बनाए रखना और सुरक्षित यात्री सेवा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। वरना भविष्य में स्थिति और जटिल हो सकती है।