
कोलकाता, 22 अप्रैल । कोलकाता के बागुईआटी इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक काले रंग के ट्रॉली बैग से एक युवती की लाश बरामद हुई। मृतका के चेहरे पर भूरे रंग का सेलोटेप चिपका हुआ था, जिससे प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
घटना देशबंधु नगर की है, जहां एक सुनसान और कूड़े से भरे इलाके में लावारिस हालत में ट्रॉली बैग पड़ा देखा गया। स्थानीय लोगों को बैग पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बागुईआटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब ट्रॉली खोली तो उसमें युवती का शव मिला।
मृत युवती की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। शव की स्थिति और चेहरे पर सेलोटेप होने से साफ है कि उसे मारने के बाद बड़ी सफाई से लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए इलाके के निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि ट्रॉली बैग को फेंकने वाले व्यक्ति या वाहन का पता चल सके।
बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले कोलकाता के ही मध्यमग्राम इलाके में भी एक युवती की लाश ट्रॉली बैग से बरामद हुई थी। उस मामले की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि यह दूसरी घटना सामने आ गई है, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह किसी संगठित अपराध का हिस्सा भी हो सकता है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।