कोलकाता, 09 अगस्त । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक युवा महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। डॉक्टर के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार कर की हत्या की गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टर के पिता को फोन कर आश्वासन दिया कि वह जितना संभव होगा, मदद करेंगी।
शुक्रवार सुबह डॉक्टर का शव अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के चौथे मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल से बरामद किया गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, वह गुरुवार रात ड्यूटी पर थीं और रात दो बजे के करीब सेमिनार हॉल में पढ़ाई करने गई थीं। उनकी मां ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे आखिरी बार उनकी बेटी से बात हुई थी। मां ने कहा, “उसने कहा कि उन्होंने खाना ऑर्डर किया है और हमें भी खाने के लिए कहा। उसके बाद कोई बात नहीं हुई।”
डॉक्टर की मां का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को मार डाला गया है। वह एकमात्र मेरी संतान थी, जिसे हमने बहुत मेहनत से डॉक्टर बनाया था। लोगों की सेवा करने आई थी, लेकिन खुद की जान गंवा बैठी।
डॉक्टर की मौत के बाद अस्पताल में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जूनियर डॉक्टरों ने इस मौत के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया है। डॉक्टर की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने कभी अस्पताल में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता व्यक्त नहीं की थी। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है, हालांकि इस मामले पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
डॉक्टर के पिता ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें फोन किया और आश्वासन दिया कि वह जितना संभव होगा, मदद करेंगी। हालांकि, इस आश्वासन से परिवार को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। डॉक्टर की मां ने कहा, “मेरी बेटी को कोई वापस नहीं ला सकता। मैं खुश कैसे हो सकती हूं? पहले न्याय होना चाहिए। बेटी चली गई, अब जीवन में खुशी नहीं मिलेगी।”