
रामगढ़, 19 मई । रामगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की कार्यकारिणी समिति के सत्र 2025-27 की प्रथम वर्ष की द्वितीय बैठक बिजुलिया स्थित चेंबर भवन में सोमवार को हुई ।
बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी और संचालन पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने किया । चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने बैठक में व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं और निदान पर चर्चा की।
बैठक में चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने अपने सहयोगियों के साथ रामगढ़ थाने के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह से शहर के ज्वलंत मुद्दों और अन्य समस्याओं पर भी विस्तारपूर्वक परिचर्चा की। उन्होंने व्यापारियों उद्योगपतियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की।
चेंबर सचिव मनोज चतुर्वेदी ने आए गए पत्रों की जानकारी के साथ साथ वार्षिक आमसभा पर विचार विमर्श कर कार्यकारिणी समिति के सदस्यों से अपने अपने विचार रखने का प्रस्ताव रखा। अंत में चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक एवं राहुल जैन पाटनी ने सभी आए हुए पदाधिकारियों, अतिथियों एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त करने की घोषणा की।
बैठक में मुख्य रूप से सहसचिव इन्द्रपाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार सिंह, विनय कुमार अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य मुरारीलाल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।