खूंटी, 7 मई । तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। केंद्र सरकार को हर हाल में सरना कोड को लागू करना होगा। इसी मांग को लेकर नौ मई को आहूत धरना-प्रदर्शन को हमें सफल बनाना है।

विधायक बुधवार को बैठक में बोल रहे थे। बैठक का आयोजन केंद्रीय समिति के निर्देश पर किया गया था। विधायक ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि धरना-प्रदर्शन में अधिक-अधिक संख्या ग्रामीणों को लाये और कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि हम भगवान बिरसा मुंडा की धरती के रहनेवाले हैं।

धरना-प्रदर्शन अभूतपूर्व होना चाहिए। हम सभी आदिवासी-मूलवासी को मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है और सरना धर्म कोड को लागू कराना है। उन्होंने कहा कि मैं तोरपा का विधायक जरूर हूं और आपके हर सुख-दुःख में आपके साथ खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष की ओर से जो निर्देश प्राप्त हुआ है, उस कार्यक्रम को हमें सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक में ग्रामीणों से संपर्क करें।

ग्राम सभा में जाएं और कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को लायें। उन्होंने कहा कि जब तक हमें सरना कोड नहीं मिलता है, तब तक हम जातीय जनगणना नहीं होने देंगे। हम सभी आदिवासी-मूलवासी के लिए महत्वपूर्ण लड़ाई है। केंद्र के खिलाफ और हमें मजबूती के साथ लड़ना है और अपने लड़ाई में जीत हासिल करनी है।

बैठक में खूंटी विधायक के प्रतिनिधि डिक्शन पूर्ति, तमाड़ विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, केंद्रीय सदस्य मक़सूद अंसारी, जिला सचिव सुशील पाहन, अमृत हेमरोम, भोला नाथ लाल, अमरनाथ मुण्डा, विरेंद्र कंडुलना, सनिका बोदरा, गुलशन सिंह मुंडा, राहुल केशरी, विरेंद्र सिंह, सुशांति कोनगाड़ी, शिशिर तोपनो, मंजू सुरीन, विमल पाहन, कमलेश महतो प्रदीप केशरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।