कोलकाता: 03 अक्टूबर । टॉलीगंज में ‘रात दखल’ कार्यक्रम पर टीएमसी के खिलाफ हमले के आरोपों को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का ध्यान आकर्षित किया गया है। इस घटना में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ गुरुवार को अधिवक्ता शमीम अहमद ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायमूर्ति राजर्षि भर्द्वाज ने मामला दर्ज करने की अनुमति दी है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है।

आरजी कर कांड में न्याय की मांग को लेकर एक अक्टूबर को ‘रात दखल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि टीएमसी पार्षद रत्ना सूर के समर्थकों ने कार्यक्रम में हमला किया । महिलाओं के साथ मारपीट की भी शिकायत की गई है। अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार रात कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किये गये। टॉलीगंज के करुणामयी क्षेत्र में भी एक विरोध मार्च निकाला गया, जहां 115 नंबर वार्ड की पार्षद रत्ना सूर और उनके समर्थकों पर अचानक हमला करने का आरोप है। आंदोलनकारियों का कहना है कि हमले के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। हालांकि, पार्षद ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि आंदोलनकारियों ने ही उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की।