
कोलकाता, 20 सितंबर। कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव (CCI) ने शुक्रवार शाम होटल निहारिका में आयोजित अपनी वार्षिक आम बैठक में अखिल भारतीय मारवाड़ी महासंघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गोयनका का सम्मान किया। इसी अवसर महासंघ का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए जाने पर पर के.एन. गुप्ता का भी अभिनंदन किया गया।
बैठक में आयोजित इंटरएक्टिव सत्र के दौरान ईस्टर्न फाइनेंसर्स लिमिटेड के अंशु अग्रवाल ने बढ़ते साइबर अपराधों और कम लागत पर बीमा के माध्यम से उनसे बचाव पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, पंकज चौधरी ने निवेश के अवसरों पर अपने विचार रखे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में नारायण जैन ने संगठन की मुख्य गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और वर्ष 2025–26 के पदाधिकारियों की घोषणा की। इनमें सीए के.एन. गुप्ता (अध्यक्ष), नारायण जैन (पूर्व अध्यक्ष), पवन पहाड़िया एवं पीयूष दोशी (उपाध्यक्ष), एल.एन. पुरोहित (महासचिव), रमेश सोवासरिया (कोषाध्यक्ष)
नई समिति में सीसीआई के पूर्व अध्यक्ष समीर दत्त, जीएम कपूर, बीजी रॉय, शिशिर बाजोरिया (अध्यक्ष, आईआईएम शिलांग), पवन पहाड़िया, महेश शाह, अशोक पुरोहित, हीना गोरसिया और सीएस ममता बिनानी भी शामिल होंगे।
इसके अलावा राजेंद्र खंडेलवाल, ओपी अग्रवाल, अटॉर्नी ओपी झुनझुनवाला, देबोजीत दत्ता, गोपेश्वर अग्रवाल, प्रो. एसबी रॉय, महेश सोंथालिया, गौरीशंकर जैन, आरडी काकरा, बीसी सुराणा, अरविंद अग्रवाल, सीएस महेश शाह, दीपक जैन, कमल जिंदल, बीएल दुगर, मदन झावर और जोइता बसु को भी समिति में स्थान दिया गया है।
वरिष्ठ सदस्य केएस अधिकारी और ओपी झुनझुनवाला (कोलकाता अध्यक्ष) ने भी नई टीम को शुभकामनाएँ दीं। अंत में एलएन पुरोहित ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।







