
रांची, 29 जुलाई । रांची मेें रातू थाना क्षेत्र के पाली पंडरा इलाके से पुलिस ने मंगलवार को नदी से एक युवक का शव बरामद किया है।
स्थानीय लोगों ने नदी में एक युवक के शव को देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त मनीष तिर्की के रूप में की गई है। वह इटकी का रहने वाला था।
रातू थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का फिलहाल का पता नहीं चल पाया है। युवक की हत्या हुई है या फिर डूबने से उसकी मौत हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।