
रांची, 28 मई । रांची की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ा तालाब से एक युवती का शव बरामद किया है। युवती के लापता होने पर परिजनों ने मंगलवार को सुखदेवनगर थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती की शिनाख्त सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी रामकुमार श्रीवास्तव की पुत्री प्रशंसा कुमारी( 20 ) के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक युवती मंगलवार को मोबाइल फोन सेट को लेकर अपनी मां से नाराज होकर घर से चली गई थी, जिसके बाद परिजनों ने सुखदेव नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सुखदेव नगर पुलिस ने रात भर युवती की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इस बीच पुलिस को मोबाइल टावर लोकेशन से जानकारी मिली कि युवती, कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के आसपास है, लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने के बाद भी वह नहीं मिली।
बुधवार को युवती का शव तालाब में देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली और सुखदेव नगर पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि लापता युवती का शव बरामद किया गया है। मामले में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।