
रामगढ़, 5 अगस्त । दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर नेमरा पहुंच गया है। मंगलवार की दोपहर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिशोम गुरु के पार्थिव शरीर के साथ थे। शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को शव वाहन से सीधे आवास पर लाया गया। इस दौरान विधि विधान से पारंपरिक की औपचारिकताएं पूरी की गई।
धान के खेत में बनाया श्मशान घाट का रास्ता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर से श्मशान घाट की दूरी लगभग 600 मीटर है। श्मशान घाट जाने के लिए धान के खेत से रास्ता बनाया गया। इस रास्ते पर भी दिशोम गुरु को अंतिम जोहार देने के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।
मंत्री और अधिकारियों का लगा जमावड़ा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर मंत्रियों और अधिकारियों का तांता लगा रहा है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह, वरीय अधिकारी अविनाश कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।