
रांची, 14 मई। रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर हरमू नदी के पास से पुलिस ने बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि हरमू नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी ।
पुलिस मौके पर पहुंची ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को देखने से लगता है कि तीन-चार दिन पहले ही व्यक्ति की मौत हुई है । शव पूरी तरह सड़ चुका है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।