
पूर्वी सिंहभूम, 12 जुलाई । परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह बोदरा टोला स्थित तालाब में डूबे बुजुर्ग का शव शनिवार सुबह बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान मंगल सरदार (64) के रूप में हुई है। शुक्रवार की शाम स्नान के दौरान तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद देर रात तक स्थानीय लोग और परिजन उनकी तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली थी। शनिवार सुबह तालाब के किनारे शव तैरता दिखा, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि मंगल सरदार करनडीह में अपनी भाभी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आए हुए थे। शुक्रवार की शाम वे कुछ लोगों के साथ बोदरा टोला तालाब में स्नान करने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना से परिवार में मातम का माहौल है।