
हावड़ा, 20 जुलाई। हावड़ा के चटर्जीहाट थाना इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। युवक मानस कोड़ी (32), जो शनिवार की शाम घर से एक दोस्त से मिलने निकला था, रविवार सुबह उसका शव एक नाले से मिला। मृतक हावड़ा के रामराजातला स्थित ब्रजनाथ लाहिड़ी लेन का निवासी था।
परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम को मानस कोड़ी घर से यह कहकर निकला था कि वह एक दोस्त से मिलने जा रहा है। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला, तो परिवार को चिंता हुई। आसपास काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली।
रविवार सुबह, जब परिजन फिर से उसकी खोज में निकले, तो उन्हें सूचना मिली कि शैलें मान्ना सरणी के बेलपोला इलाके के एक नाले में एक युवक का शव पड़ा है। जब परिवार मौके पर पहुंचा, तो उन्होंने शव की पहचान मानस कोड़ी के रूप में की। सूचना पाकर चटर्जीहाट थाने की पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में शव को बाहर निकाला गया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत दुर्घटनावश हुई या हत्या की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय एक दुकानदार ने बताया कि शनिवार रात को दो युवकों को इलाके में शराब पीते देखा गया था। वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़े इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।