कोलकाता, 07 नवंबर । हुगली जिले के चुंचुड़ा में एक युवक का शव फंदे से झूलता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रदीप कुमार सन्यासी के रूप में हुई है, जो चुंचुड़ा के धर्मपुर इलाके में रहते थे और वहीं उनकी मिठाई की दुकान थी। प्रदीप की शादी 17 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन शादी से ठीक पहले हुई इस घटना से परिवार सदमे में है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात प्रदीप अपने दोस्तों के साथ चंदननगर में जगद्धात्री पूजा देखने गए थे। उनके दोस्त विश्वजीत पाल और कार्तिक मंडल ने बताया कि प्रदीप हंसमुख स्वभाव का था और उन्होंने साथ में खाना खाया और रात लगभग ढाई बजे घर लौटे। उन्होंने कहा कि प्रदीप ने बताया था कि वह दुकान में ही सो जाएगा। गुरुवार सुबह एक स्थानीय दुकानदार ने उनकी दुकान के सामने एक पेड़ पर उन्हें लटका हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को इमामबाड़ा अस्पताल भेजा है।
परिवार का कहना है कि प्रदीप के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और वह अपने दो भाइयों के साथ रहते थे। परिवार ने प्रदीप के लिए चुंचुड़ा के एक आश्रम की युवती से शादी तय की थी और शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। प्रदीप के बड़े भाई ने बताया कि उन्होंने प्रदीप के लिए दुकान खोली थी और व्यवसाय ठीक चल रहा था।
इस मामले में चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी जावलगी ने बताया कि धर्मपुर में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।