
हजारीबाग, 23 जुलाई ।कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपुंग निवासी मुंशी राम (82) का शव पुलिस ने बुधवार को छड़वा डैम से बरामद किया है। बताया गया है कि वे पिछले दिन से लापता थे। परिजनों ने लापता की जानकारी पेलावल पुलिस को दी थी। बुधवार सुबह छड़वा डैम में मुंशी राम का शव पानी मे तैर रहा था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पेलावल पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुंशी राम सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हुए थे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।