सरायकेला, 24 मई । जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।मृतक कृष्ण कुमार टाटा स्टील गम्हरिया में सीनियर ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।

जानकारी मिली है कि बीते गुरुवार की शाम तक पूरे परिवार को देखा गया था। उसके बाद परिवार के किसी भी सदस्य को  नहीं देखा। दिनभर उनका घर बन्द र‍हा।  शुक्रवार देर रात घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना आदित्यपुर थाना को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद पाया। घर का दरवाजा तोड़ने पर सभी सदस्यों को फंदे से झूलते हुए पाया। पुलिस ने शवों को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में कर लिया है।

मृतकों में कृष्ण कुमार( 40) के अलावा पत्नी डोली देवी(35) बड़ी बेटी पूजा(13) छोटी बेटी मंईयां(7) शामिल हैं। आदित्यपुर पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाईमें जुट गई।

जांच के दौरान  पुलिस को पता चला कि मृतक कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे । इस वजह से पूरा परिवार डिप्रेशन में चल रहा था। इस वजह से परिवार सहित खुदकुशी कर ली है।चार दिन पहले ही कृष्ण कुमार मुंबई से इलाज करा कराकर लौटे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।