नई दिल्ली, 7 अप्रैल । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 08 से 22 अप्रैल तक 7वें पोषण पखवाड़े का आयोजन करेगा। इस वर्ष के पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख थीमों- जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी/नागरिक मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाना, सीएमएएम के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली पर जोर दिया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में दी।

बयान में कहा गया है कि इस वर्ष का पोषण पखवाड़ा सामग्री, वितरण, आउटरीच और परिणामों को मजबूत करने में सहायक होगा। व्यापक मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के हिस्से के रूप में यह पहल बीमारियों और कुपोषण के खिलाफ स्वास्थ्य, कल्याण और प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। पोषण पखवाड़े का उद्घाटन के अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर वेबकास्ट के माध्यम से 18 साझेदार मंत्रालयों के राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।