जयंती मनाई गई

पश्चिमी सिंहभूम, 19 सितंबर ।  आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के तत्वावधान में गुरू कोल लाको बोदरा की 106वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ शुक्रवार को मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के हरिगुटू स्थित कला और संस्कृति भवन में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महासभा के धर्म सचिव सोमा जेराई के नेतृत्व में लाको बोदरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए हुई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं और महासभा के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने ‘हो’ भाषा और उसकी लिपि वारंगक्षिति के जनक लाको बोदरा के योगदान को याद किया।

जयंती कार्यक्रम के माध्यम से ‘दोलाबु दिल्ली 5.0’ अभियान की जानकारी दी गई और ‘हो’ भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की पुरानी माँग को फिर से उठाया गया। उपस्थित युवाओं से आगामी 31 अक्टूबर और एक नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रदर्शन और सेमिनार में भाग लेने की अपील की गई।

इस अवसर पर महिला महासभा की अध्यक्ष अंजु सामड, क्रीड़ा सचिव हेलेन देवगम, युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा, साहित्यकार सदस्य दांसर बोदरा, जिला सचिव ओएबन हेम्ब्रम, जिला कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा समेत कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।