test पाकिस्तान में आतंकियों ने लड़कियों का स्कूल फूंका – OnkarSamachar

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने लक्की मारवत जिले के बन्नू के कोटका मांबती बराकजई इलाके में लड़कियों के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला और वहां रखे उपकरणों में आग लगा दी। यह स्कूल मिरयान तहसील में है।

डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार प्रयोगशाला और स्टाफ रूम के साथ-साथ फर्नीचर और अन्य वस्तुएं नष्ट हो गईं। आतंकवादी सौर ऊर्जा प्रणाली और अन्य सामान भी अपने साथ ले गए। स्कूल के गेट पर एक धमकी भर पत्र चिपका गए हैं। इसमें स्कूल को खोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। क्षेत्र के सभी स्कूल शीतकालीन अवकाश के कारण बंद हैं।