
इस्लामाबाद, 10 अप्रैल । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में आज आतंकवादियों ने एक पुलिस मोबाइल वैन पर घातक हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया। इस वैन में न्यू सरियाब पुलिस स्टेशन के कर्मी सवार थे। इस हमले में एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। शहीद कर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं।
द न्यूज इंटरनेशनल अखबार की खबर के अनुसार, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस कायराना हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच जिले में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया था। बलूचिस्तान सरकार का कहना है कि 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से मुल्क आतंकवादी हमलों से जूझ रहा है। आतंकवादी खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के सीमावर्ती प्रांतों में खूनखराबा कर रहे हैं।