रियासी, 12 मई। सुरक्षा बलों ने रविवार को रियासी जिले के एक वन क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर दिया। यहां से सुरक्षाबलों को नौ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और तीन पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को माहौर इलाके के कोट बुधान जंगल में तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता लगाया। यहां सुरक्षाबलों को इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से लैस नौ आईईडी और तीन मैगजीन और 20 राउंड के साथ तीन पिस्तौल के अलावा एक किलो विस्फोटक पाउडर, सात विस्फोटक सुरक्षा फ़्यूज़, विभिन्न प्रकार की 21 बैटरियां, 50 मीटर बिजली के तार, 15 एके असॉल्ट राउंड बरामद हुए। सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद को अपने कब्जे में लेकर इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।