नई दिल्ली, 29 दिसंबर। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के चुनावों में आतंकी हाफिज सईद से जुड़े राजनीतिक दल के भाग लेने के संबंध में कहा कि पड़ोसी देश में आतंकवादी गुटों के लिए मुख्य धारा की राजनीति में शामिल होना कोई नई बात नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को राजनीति के रूप में इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद अनेक मामलों में भारत में वांछित है। वह संयुक्त राष्ट्र की घोषित आतंकी सूची में शामिल है। भारत ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान से कहा है कि हाफिज सईद को भारत के सुपुर्द किया जाए ताकि उस पर मुकदमा चलाया जा सके। उसके प्रत्यर्पण की भारत पहले भी मांग करता रहा है।

उल्लेखनीय है कि सईद द्वारा समर्थित पार्टी पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने फरवरी 2024 में पाकिस्तान के आम चुनाव के लिए प्रत्येक नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं। उम्मीदवारों में सईद का बेटा तल्हा सईद भी शामिल है। वह लाहौर में एक संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है।

कतर में आठ भारतीयों को सजा

कतर में आठ भारतीयों की मृत्यु दंड की सजा को कम किए जाने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि अपील अदालत का विस्तृत फैसला अभी हमने नहीं देखा है। यह एक संवेदनशील मसला है। अटकलबाजी करना उचित नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश में रह रहे भारतीयों और उनके परिवारों के हित हमारे लिए सर्व प्रमुख हैं। अगले कदम के बारे में परिवार के सदस्यों और कानूनी जानकारों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उक्त भारतीयों को सजा काटने के लिए भारत लाया जा सकता है, प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐसी संधि है लेकिन कतर ने अभी उसका अनुमोदन नहीं किया है।

लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमले

लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों के हमलों से नौवहन पर खतरे के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार में निर्बाध और मुक्त नौवहन का पक्षधर है। लाल सागर में बदलते हालात पर हमारी करीबी नजर है। भारत के रक्षाबल इस संबंध में आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

अमेरिका के नेतृत्व में कायम अंतरराष्ट्रीय नौ सैन्य गठबंधन के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि भारत ऐसे किसी बहुपक्षीय गठबंधन में शामिल नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने अन्य देशों के साथ क्षेत्र में तालमेल कायम किया है।

कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष के बेटे के आवास पर गोलीबारी

कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष के बेटे के आवास पर गोलीबारी के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में घटना के बारे में जांच चल रही है। हमला एक निजी आवास पर था। व्यक्ति मंदिर समिति से जुड़ा था। इस समय कुछ कहा नहीं जा सकता कि हमला किसी से प्रेरित था।