कोलकाता, 07 अगस्त। टेंगरा में एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक किशोरी की नृशंस हत्या के मामले में सियालदह अदालत ने गुरुवार को प्रमुख आरोपितों को प्रणय डे और प्रसून डे के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश के आरोप तय किए। दोनों आरोपितों की उपस्थिति में चार्ज फ्रेमिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। मामले की अगली सुनवाई छह सितंबर को होने की संभावना है।

गौरतलब है कि यह जघन्य घटना इस वर्ष 18 फरवरी की रात घटी थी, जब ईएम बायपास के मोड़ के समीप मेट्रो के सात नंबर पिलर से प्रणय और प्रसून की गाड़ी टकरा गई थी। उसी वाहन से पुलिस ने घायल अवस्था में प्रणय के बेटे को बरामद किया था। बाद में टेंगरा के 21/सी, अतुल सुर रोड स्थित आवास से प्रणय की पत्नी सुदेष्णा डे, प्रसून की पत्नी रोमी डे और प्रसून की 14 वर्षीय बेटी के शव बरामद हुए थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि डे परिवार, जो कभी एक समृद्ध व्यवसायी परिवार के रूप में जाना जाता था। हाल के दिनों में भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा था। पारिवारिक व्यवसाय में गिरावट और बढ़ते कर्ज के दबाव के चलते प्रणय और प्रसून ने हत्या की साजिश रची। आरोप है कि दोनों ने पहले अपने परिवार की महिलाओं और किशोरी की हत्या की। बाद में आत्महत्या की योजना बनाई लेकिन वह विफल रहे।

इस मामले में जीवित बचा नाबालिग लड़का, जो प्रणय का बेटा है उसने पुलिस को बताया कि उस पर भी उसके चाचा प्रसून ने जानलेवा हमला किया था। किशोर ने यह भी दावा किया कि प्रसून ने उसकी कलाई की नस काटने की कोशिश की थी, लेकिन वह किसी तरह बच निकला।

अदालत में आरोप तय होने के साथ ही बहुत जल्दी इसका निर्णय भी सामने आएगा।