
कोलकाता, 06 अप्रैल । दक्षिण 24 परगना जिलांतर्गत ठाकुरपुकुर बाजार में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार के धक्के से करीब दस यात्री घायल हो गए। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि सड़क निर्माण कार्य के कारण सड़क लगभग बंद हो गई है। सड़क पर जगह भी कम हो गई है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
इलाके में तनाव की सूचना पाकर ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे कार तेजी से ठाकुरपुकुर बाजार में प्रवेश कर गई। कार की गति इतनी तेज थी कि करीब 10 लोगों को टक्कर मारी। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने पार्षद चंदा सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। आरोप है कि लगातार हो रहीी दुर्घटनाओं के बावजूद पार्षद कुछ नहीं कर रही हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।