
पूर्वी सिंहभूम, 28 जुलाई। कदमा निवासी एक टेम्पो चालक ने टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में ठेकेदार पर रंगदारी मांगने और मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक नगर, पूर्वी सिंहभूम को लिखित शिकायत देकर ठेकेदार राजीव राम और तीन अज्ञात बंदूकधारी गुर्गों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर ब्लॉक संख्या-4, गली संख्या-2 निवासी आशीष कुमार झा, जो पेशे से टेम्पो चालक हैं, रविवार रात करीब 12:38 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग क्षेत्र के बाहर सवारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी राजीव राम नामक ठेकेदार जेएसपी-05-9696 नंबर की कार से तीन हथियारबंद लोगों के साथ वहां पहुंचा और पार्किंग टिकट दिखाने की बात कहकर रंगदारी की मांग करने लगा। पीड़ित के अनुसार, जब उसने स्पष्ट किया कि वह स्टेशन परिसर के भीतर नहीं बल्कि बाहर खड़ा है, तब भी ठेकेदार ने जबरन 800 रुपये की मांग की और विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से रंगदारी वसूली का मामला है, जिसकी रेलवे प्रशासन व स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने टाटानगर स्टेशन परिसर में ठेके के नाम पर हो रही अवैध वसूली की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत की एक प्रति पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था और बागबेड़ा थाना प्रभारी को भी दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हमेशा से विवादों में घिरे टाटा नगर पार्किंग में विगत दिनों डीएसपी हेडक्वार्टर वन भोला प्रसाद से भी टाटा नगर स्टेशन के पार्किंग स्टॉप ने पार्किंग को लेकर उलझ गए थे।तब उनकी जमकर पिटाई हुई थी।