कोलकाता, 11 मार्च । कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और होली के दिन यह 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार बसंत उत्सव बेहद गर्म रहेगा। दूसरी ओर, उत्तर बंगाल में मौसम पूरी तरह अलग होगा, जहां पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। कोलकाता में होली के दिन तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि जिले के कई हिस्सों में यह 38 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है। फिलहाल, दक्षिण बंगाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस हो सकती है, लेकिन दिन चढ़ते ही गर्मी काफी बढ़ जाएगी। अगले चार-पांच दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहने की उम्मीद है।

उत्तर बंगाल में मंगलवार से ही बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन बुधवार और गुरुवार को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। होली के दिन भी उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 12 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राजस्थान और असम में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवात मौजूद है। मध्य प्रदेश से हरियाणा तक एक द्रोणिका रेखा फैली हुई है, जिससे दक्षिण बंगाल में गर्मी बढ़ रही है।

कोलकाता में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री रहा। हवा में नमी 40 से 94 प्रतिशत के बीच बनी हुई है, जिससे उमस भी महसूस हो रही है।