रामगढ़, 16 अगस्त । दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नेमरा गांव पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने मुख्यमंत्री की हिम्मत और हौसला को बढ़ाया। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।