ओंकार समाचार
कोलकाता, 10 अक्टूबर। स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से गंगा मिशन की ओर से चलाए जा रहे अभिनव अभियान के तहत बुधवार को ज्ञान भारती विद्यापीठ में नेत्र एवं दंत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर संयोजक अजय दिवाकर ने बताया कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय प्रधान सचिव प्रहलाद राय गोयनका एवं ज्ञान भारती स्कूल के अध्यक्ष जगमोहन बागला की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में बच्चों को आंखों व दांतों के बारे में जानकारी दी गई ।140 बच्चों के के दांतों और आंखों की जांच की गई । सभी बच्चों को गंगा मिशन ओर से ब्रश एवं मंजन निशुल्क दिए गए। कुछ बच्चों के लिए चश्मे की व्यवस्था भी की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर मलय दास डॉक्टर अक्षय दीप दत्त का योगदान सराहनीय रहा।