____ __ ___ __ ___

खूंटी, 20 सितंबर । तपकरा थाना क्षेत्र के कुमांग गांव में शनिवार सुबह लगभग नौ बजे सरस्वती कुमारी नामक किशोरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

ग्रामीणों के अनुसार हत्या की घटना को अंजाम देने वाला प्रेम कुमार लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव का रहनेवाला है। किशोरी को चाकू मारने के बाद आरोपित फरार हो गया। घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई।

सरस्वती कुमारी को तुरंत रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तपकरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है।