जलपाईगुड़ी,19 मार्च । जिले के वन विभाग के लाटागुड़ी रेंज के कर्मचारियों ने दो कंटेनर से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी जब्त की है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक जब्त लकड़ी की अनुमानित बाजार मूल्य 40 लाख रुपये हैं।
लाटागुड़ी रेंज के रेंजर संजय दत्त की टीम को सूचना मिली की लकड़ी की तस्करी होने वाली है। सूचना पर रेंजर संजय दत्त ने वन कर्मियों के साथ मंगलवार सुबह मयनागुड़ी रोड इलाके में अभियान चलाकर दो कंटेनर जब्त किये। तलाशी के दौरान दोनों कंटेनर से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी बरामद हुई। जिसके बाद वन विभाग ने दोनों कंटेनर के चालकों को पूछताछ के के लिए हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए चालक हरियाणा के निवासी हैं।