सिलीगुड़ी, 19 मार्च । बागडोगरा वन विभाग ने अवैध रूप से पिकअप पर लदा पांच लाख रूपये के सागवान का फर्नीचर जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए लोगों के नाम अलाउद्दीन मोल्ला और नूर हसन मोल्ला है। दोनों दक्षिण 24 परगना के रहने वाले है।

बागडोगरा रेंज के रेंजर सोनम भूटिया ने बुधवार को बताया कि सूचना पर माटीगाड़ा के शिव मंदिर इलाके में अभियान चलाकर सागवान के फर्नीचर से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया। जब चालक से फर्नीचर से संबंधित वैध कागजात दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया। कोई दस्तावेज नहीं होने पर फर्नीचर को जब्त कर लिया गया। बाद इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। यह फर्नीचर चोरी चुपके कोलकाता से माटीगाड़ा पहुंचा था। जब्त फर्नीचर करीब पांच लाख रुपये का है। आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।