कोलकाता, 26 अक्टूबर। दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में शुक्रवार रात एक शुल्क विभाग के अधिकारी के घर पर हमला होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हमले के आरोप में पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अधिकारी और उनकी पत्नी से मारपीट की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनारपुर मेगासिटी इलाके के निवासी और शुल्क विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्रवार रात ऑफिस से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कहासुनी एक ऑटो चालक अजीजुल गाजी से हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए। कुछ देर बाद अजीजुल अपने साथियों को लेकर प्रदीप कुमार के आवास पर पहुंच गया। वहां पहुंचकर उसने हंगामा किया और प्रदीप कुमार के साथ मारपीट की। इस दौरान अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्होंने स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया और फिर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अजीजुल गाजी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस को संदेह है कि इस हमले में और भी लोग शामिल थे, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पीड़ित प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान उनकी पत्नी से भी बदसलूकी की गई। उन्होंने बताया कि पूरी घटना आवास परिसर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
