सरायकेला, 11 सितंबर। बालश्रम पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से गठित टास्क फोर्स ने सोमवार को कपाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चार बच्चों को रेस्क्यू किया।
जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली इलाके में कबाड़ गोदामों में नाबालिग बच्चों से ठेला खिंचवाकर सामान ढुलवाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए डालसा सचिव, सरायकेला के निर्देश पर बाल कल्याण समिति एवं श्रम विभाग की टीम गठित की गई। इसके बाद टास्क फोर्स ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और बच्चों को सुरक्षित निकालकर उनके अभिभावकों को सुपुर्द किया।
टास्क फोर्स के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर ने बताया कि कबाड़ गोदाम संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे से काम न कराएं। उन्हें अपने प्रतिष्ठान के बाहर बैनर लगाने का निर्देश भी दिया गया है, जिसमें यह स्पष्ट उल्लेख होगा कि यहां बाल श्रमिकों से काम नहीं लिया जाता। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी बच्चे 14 वर्ष से अधिक उम्र के थे, इसलिए संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
छापेमारी के दौरान टास्क फोर्स में श्रम प्रवर्तन अधिकारी (LEO) प्रियंका कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन की परियोजना समन्वयक कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय और बाल कल्याण समिति की सदस्य बिना रानी महतो शामिल थीं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बालश्रम की सूचना मिलने पर आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
