हुगली, 23 जुलाई। हुगली जिले के तारकेश्वर में एक बार फिर चोर होने के शक में एक महिला को पेड़ से बांधकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि इलाके के लोग चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए महिला के हाथ बांधकर उसे टोटो पर बिठाकर पूरे गांव का चक्कर लगवाया। बाद में महिला को एक पेड़ से बांध दिया गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को एक महिला और उसके साथ एक नाबालिग दिन में भीख मांग रहे थे। ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया कि महिला चंदूर इलाके के भंडारी इलाके में एक खाली घर में घुस गई, पैसे चुराए और भाग गई। देखते ही देखते घटना की बात गांव में फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला की तलाश शुरू कर दी।
आखिरकार तारकेश्वर के चौलापट्टी इलाके में कुछ लोगों ने महिला को पकड़ लिया। महिला के दोनों हाथ बांध कर लोग उसे गांव में ले आये और बाद में उसे पेड़ से बांध दिया।
इसी बीच, स्थानीय पंचायत प्रधान राजकुमार संतारा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को मौके से बचाया गया और तारकेश्वर थाने ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि इलाके में चोरी हुई है। हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि महिला का चोरी से कोई संबंध है या नहीं।