
पलामू, 22 मई। क्रशर प्लांट पर डीजी जेनरेटर में डीजल डालने के क्रम में करंट लगने से एक टैंकर चालक की मौत हो गई। घटना के 17 घंटे बीत जाने के बाद भी चालक का शव मौके पर पड़ा है। परिजन मुआवजा सहित अन्य मांग को लेकर शव उठने नहीं दे रहे हैं।
क्रशर प्लांट के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की जा रही है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है लेकिन कई घंटे भी जाने के बाद भी सफलता नहीं मिली है।
यह घटना पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के धुसरूवा घासीखाप स्थित एमवीएस क्रशर प्लांट पर हुई। टैंकर चालक की पहचान राजेंद्र यादव (35) के रूप में की गई है। मृतक छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग गांव का रहने वाला था। घटना बुधवार शाम में हुई। राजेंद्र को जब करंट लगा तो स्थानीय कर्मी और परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दम तोड़ दिया। ऐसे में सभी वापस लौट गए और डेड बॉडी को क्रेशर प्लांट में रखकर आंदोलन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव प्लांट में मिनी डीजल टैंकर चलाता था। वह प्लांट के डीजी जेनरेटर में डीजल डाल रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट आ गया। परिजनों का कहना है कि काम करने का दौरान राजेंद्र की मौत हुई है। प्लांट संचालक 20 लाख मुआवजा और मृतक की पत्नी को हर माह भरण पोषण के लिए भुगतान करे, दाह संस्कार के लिए तत्काल राशि दी जाए, तभी शव को उठने दिया जायेगा। पीपरा थाना के एसआई नकुल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।