कोलकाता, 20 फरवरी । कोलकाता के टैंगरा इलाके में हुई तीन मौतों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दे परिवार की दो महिलाओं की हत्या हुई है, जबकि किशोरी की मौत विषाक्तता के कारण हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाओं की मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई, क्योंकि उनके हाथों और गले पर गहरे कट के निशान मिले हैं। वहीं, किशोरी की मौत जहर के प्रभाव से हुई, जिससे उसके हाथ और पैर नीले पड़ गए थे।

इस रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या किसी करीबी व्यक्ति द्वारा की गई हो सकती है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतकों के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश है। वे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।