हावड़ा, 12 जनवरी । स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती रविवार को युवा दिवस के रूप में राज्य भर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कहीं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तो कहीं कहीं शोभायात्रा निकाली गयी। इस विशेष दिवस पर रामकृष्ण मठ और बेलूर मठ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह से बेलूर मठ में 41वां ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह 8:15 बजे से 9:15 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार और सामूहिक गायन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें बेलूर मठ प्रशिक्षण केंद्र के ब्रह्मचारी भिक्षुओं ने भाग लिया। इसके बाद सुबह 9:30 बजे से 11:45 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठान आयोजित किए गए। समारोह की अध्यक्षता रामकृष्ण मठ, ब्रह्मचारी प्रशिक्षण केंद्र और बेलूर मठ के प्रधानाचार्य श्रीमत् स्वामी तत्वसारनंदजी महाराज ने की।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को युवा दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने देश के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के योगदान के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया है।