कोलकाता, 29 अप्रैल । पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से नियुक्त हुए शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। भाजपा ने इसे ममता बनर्जी के लिए झटका करार दिया है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के शहर प्रभारी अमित मालवीय ने सोमवार शाम माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, “ममता बनर्जी को एक और झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में एसएससी नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया है।”
शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मोड ऑफ ऑपरेंडी पर अमित मालवीय ने लिखा है देखिए कैसे भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया, “ओएमआर शीट पूरी तरह नष्ट कर दी गई, मिरर इमेज नहीं है, पैनल में शामिल नहीं होने वाले लोगों को भर्ती किया गया। यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है। यह बात भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कही है।”
ममता बनर्जी ने अयोग्य लोगों को अवैध तरीके से भर्ती करके लाखों युवा पुरुषों और महिलाओं के जीवन को बर्बाद कर दिया है। उन बच्चों के भविष्य की कल्पना करें, जिन्हें इन अयोग्य नियुक्तियों द्वारा पढ़ाया जा रहा है।