मेलबर्न, 18 जनवरी । भारत के उभरते टेनिस स्टार सुमित नागल की ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत गुरुवार को समाप्त हो गई। दूसरे दौर में नागल को चीन के शांग जुनचेंग से हार का सामना करना पड़ा।

नागल ने प्रत्येक अंक के लिए कड़ा संघर्ष किया लेकिन 6-2, 3-6, 5-7, 4-6 से हार गए। नागल ने खेल की शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-2 से जीत लिया। हालांकि बाकी तीन सेटों में शांग ने नागल को कोई मौका नहीं दिया और मैच अपने नाम किया। यह मुकाबला 2 घंटे और 50 मिनट तक चला।

बता दें कि नागल 1989 के बाद से 35 वर्षों में ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बब्लिक को हराकर इतिहास रचा था। सुमित ने वह मैच 6-4, 6-2, 7-6 (5) से जीता था।