कोलकाता, 17 मार्च । केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है।

उन्होंने सोमवार को सियालदह में बरामद हथियारों का 23 सेकंड का वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि बमों और बंदूकों के स्वर्ग कोलकाता में आपका स्वागत है! मुख्यमंत्री के शासन के दौरान, पश्चिम बंगाल हर जगह बाहरी अपराधियों के लिए अड्डा बन गया है। प्रत्येक चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मतदान में धांधली के लिए अपराधियों की ओर रुख करती हैं।

अब, राज्य के पिछड़े इलाकों में बंदूकें बरामद होना आम बात हो गई है! मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को मैराथन पूछताछ का निर्देश देना चाहिए। जब तृणमूल के भीतर आंतरिक सत्ता संघर्ष अपने चरम पर था, उस समय क्या इस हथियार आपूर्ति के पीछे सियालदह स्थित तृणमूल पार्षद का हाथ था? सच्चाई सामने आएगी।