31

खड़गपुर, 25 नवंबर । दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में 19 से 25 नवम्बर तक विश्व धरोहर सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों व संस्थानों में विरासत संरक्षण से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक एवं रेलवे धरोहर को संरक्षित रखने के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।

मंगलवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रेलवे ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह प्रतिवर्ष यूनेस्को के तत्वावधान में मनाया जाता है, जिसमें सांस्कृतिक एवं संरचनात्मक विरासतों को संरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है। खड़गपुर मंडल ने इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर इस अभियान को सफल बनाया।

खड़गपुर स्टेशन पर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के लिए विरासत जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। यहां स्टेशन के ऐतिहासिक विकास और भारतीय रेल में इसके विशेष योगदान को दर्शाने वाली डिजिटल डिस्प्ले, समयरेखा, पुरालेखीय दस्तावेज और विंटेज तस्वीरें लगाई गईं। डीआरएम कार्यालय में भी यह प्रदर्शनी यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर स्थापत्य एवं परिचालन विरासत को केंद्र में रखकर विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई। यात्रियों और स्कूली छात्रों के लिए विरासत वार्ता तथा इंटरैक्टिव क्विज़ आयोजित की गई, जिनमें रेलवे संरचनाओं के संरक्षण के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया।

बारिपदा हेरिटेज म्यूज़ियम में रेलवे विकास, सिग्नलिंग तकनीक, पुरानी कलाकृतियों और मॉडल्स पर आधारित संगोष्ठी एवं गोलमेज चर्चा आयोजित की गई। आगंतुकों ने दुर्लभ कलाकृतियों, सिग्नलिंग उपकरणों और विंटेज फ़ोटोग्राफ़ में विशेष रुचि दिखाई

यात्रियों, छात्रों, रेलवे कर्मियों एवं आम नागरिकों ने इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम भारतीय रेल की समृद्ध धरोहर के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।