
सरायकेला,16 अगस्त ।सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के जागृति मैदान के उत्तरी छोर स्थित मुर्गा दुकान के पास से सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत अरुण कुमार सिंह रांची से यहां मालखाना का चार्ज देने आए थे। वे पूर्व में आरआईटी थाना में पदस्थापित रह चुके थे और अगले वर्ष उनकी सेवानिवृत्ति होने वाली थी। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने मुर्गा दुकान के पीछे उनका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल से सुराग जुटाने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।